Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुशीनगर में ग्रामीणों ने कहा पुल नहीं तो वोट नहीं, मतदान का किया बहिष्कार

कुशीनगर में ग्रामीणों ने कहा पुल नहीं तो वोट नहीं, मतदान का किया बहिष्कार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कुशीनगर : जनपद में एक ओर जहां सभी विधानसभाओं में मतदान हो रहा है। तो वहीं तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट बूथ संख्या 320, 321, 322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। काफी मान मनोव्वल के बाद ग्रामीण मतदान को लेकर राजी हुए।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के बीच BSP  की पूर्व MLA मीरा गौतम ने कांग्रेस का थामा दामन

यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पिपरा गोला घाट पर पक्का पुल निर्माण को लेकर उन्होंने कई राजनैतिक दलों से मिले थे। इस पर विधायक अजय कुमार लल्लू ने हाथ में जल लेकर शपथ ली थी कि वो पुल का निर्माण करवायेंगे, लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। इससे नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। रामजी निषाद प्रधान की अगुवाई में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं कि पुल नहीं तो वोट नहीं। 10 बजे तक कोई भी मतदान नहीं पड़ा। जानकारी पर पहुंचे एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हो गए।

Advertisement