1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, शाहजहांपुर जा रही कार अचानक पलटी, 5 लोगों की मौत, सात घायल

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, शाहजहांपुर जा रही कार अचानक पलटी, 5 लोगों की मौत, सात घायल

लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके में एक एसयूवी कार पलटकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Lakhimpur Kheri Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पलिया तहसील इलाके में भीरा मार्ग पर मंगलवार तड़के एक एसयूवी कार पलटकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य के घायल होने की सूचना है.फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एसयूवी कार में कुल 10 लोग सवार थे. इसकी जानकारी एसपी संजीव सुमन ने दी है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक कार शाहजहांपुर से पलिया की ओर जा रही थी, तभी भीरा रोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

पुलिस के मुताबिक, इस वाहन में 10 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और पांच घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मौके पर मौजूद है.

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया था. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.साथ ही सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए थे,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से खाई में पलटी कार को बाहर निकाला.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com