यूपी के बलिया जिले में SOG टीम व चितबड़ागांव थाने की पुलिस को संयुक्तरूप से बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने शराब तस्करी करने वाले अंतरप्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Updated Date
बलिया। यूपी के बलिया जिले में SOG टीम व चितबड़ागांव थाने की पुलिस को संयुक्तरूप से बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने शराब तस्करी करने वाले अंतरप्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 4320 पाउच अंग्रेजी शराब व तीन चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।
बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 30 लाख बताई गई है। शराब गाड़ियों में कैविटी बनाकर छिपाई गई थी। स्कार्पियों के अंदरूनी दरवाजे, आगे व पिछली सीट के नीचे संदूकनुमा बॉक्स में शराब छिपाई गई थी। सभी शराब तस्कर बिहार के रहने वाले हैं, जो तीन चार पहिया वाहनों से अवैध शराब लेकर नरही तिराहे के रास्ते भरौली होकर बक्सर जाने की फिराक में थे।
बरामद गाड़ियों में लगे थे फर्जी नंबर प्लेट
बरामद गाड़ियों में तस्करों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि थाना चितबड़ागांव और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर 8 शराब तस्करों सहित तीन चार पहिया वाहन को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 4320 अंग्रेजी शराब पाउच बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।