Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Madhya Pradesh : खरगौन में रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

Madhya Pradesh : खरगौन में रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

खरगौन, 10 अप्रैल। मध्य प्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय पर रविवार को रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने कई जगह आगजनी और वाहनों में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर DIG तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी और कलेक्टर अनुग्रहा पी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।

पढ़ें :- मध्यप्रदेशः मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, 15 गंभीर रूप से झुलसे

खरगौन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव

बतादें कि रविवार को रामनवमी के मौकै पर रविवार दोपहर को खरगौन के तालाब चौक और तवड़ी इलाके में जुलूस निकाला जा रहा था। बताया जा रहा है कि जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की और पथराव शुरू कर दिया। शहर के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। पथराव के दौरान 3 से 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे और टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। 4 मकानों में आगजनी हुई है। घटना में टीआई बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए। शहर में भगदड़ की स्थिति भी है। कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर में पथराव की घटना के बाद पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है।

Advertisement