Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Manish Kashyap Case: यूट्यूबर मनीश कश्यप ने किया सरेंडर……गिरफ्तारी के डर से किया सरेंडर-EOU

Manish Kashyap Case: यूट्यूबर मनीश कश्यप ने किया सरेंडर……गिरफ्तारी के डर से किया सरेंडर-EOU

By Shahi 

Updated Date

फर्जी वीडियो वायरल करने का मामला

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें

पिछले दिनों तमिलानाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की खबरें सामने आई थी…जिसको लेकर कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे…वहीं इस मामले में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है…मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया है…इधर जगदीशपुर ओपी की पुलिस शानिवार को मनीष के घर की कुर्की करने पहुंची…..मजिस्ट्रेट की तैनाती में मझौलिया के डुमरी महनवा गांव में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की……

 

मनीष कश्यप पर पटना में 3 FIR दर्ज

बता दें कि मनीष कश्यप पर पटना में 3 FIR दर्ज हैं…इनमें 2 केस आर्थिक अपराध इकाई ने तमिलनाडु विवाद पर फेक वीडियो बनाने को लेकर दर्ज किया है…वहीं तीसरा केस अपनी झूटी गिरफ्तारी की बात वायरल करने को लेकर दर्ज किया गया है….इधर पश्चिम चंपारण में भी मनीष पर कुल 7 मामले दर्ज हैं…इनमें से एक केस पर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी…इसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है…

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

 

गिरफ्तारी के डर से किया आत्मसर्मपण

मनीश कश्यप के सरेंडर पर अर्थिक अपराध इकाई ने बताया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो बनाने के केस में वांटेड मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है….गिरफ्तारी और कुर्की के डर से बेतिया के जगदीशपुर ओपी में मनीष ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है…वहीं पटना और चंपारण पुलिस के साथ EOU की ओर से गठित SIT की 6 टीमें कल से लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी…जिसके बाद शनिवार को मनीष कश्यप के मझौलिया थाने में घर पर कुर्की की गई…जिसके बाद उसने सरेंडर किया है…

Advertisement