एक साल से फरार चल रही ब्लैकमेलर और महिला गैंगस्टर जोहरा उर्फ महक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह फोन पर अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों को फंसाने का काम करती थी।
Updated Date
मुरादाबाद। एक साल से फरार चल रही ब्लैकमेलर और महिला गैंगस्टर जोहरा उर्फ महक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह फोन पर अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों को फंसाने का काम करती थी। गंज थाने में एक साल पहले लोगों को फोन पर अश्लील वीडियो कॉल के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया था। एक पीड़ित की शिकायत पर छह अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान एक महिला समेत छह लोगों का नाम सामने आया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि शहर के मुहल्ला अस्तबल स्थित शुतुरखाना निवासी जोहरा उर्फ महक फरार चल रही थी। सूचना पर रविवार को पुलिस ने गैंगस्टर जोहरा को गिरफ्तार कर लिया।
गंज थाना प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि इस मामले में हनी ट्रैप का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया था, जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में फरार जोहरा अब पुलिस के हत्थे चढ़ी। जोहरा पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।