Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महबूबा ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक…. मुस्लिम धर्मगुरूओं ने बताया धर्म के खिलाफ

महबूबा ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक…. मुस्लिम धर्मगुरूओं ने बताया धर्म के खिलाफ

By Shahi 

Updated Date

महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है….महबूबा मुफ्ती जम्मू में एक मंदिर में गई थी…जहां उन्होंने शिवलिंग पर जल अभिषेक भी किया….जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है….वीडियो सामने आने के बाद विवाद मच गया है… मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इसे धर्म के खिलाफ बताया….

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल ने दी सफाई- मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है, भाजपा मुझे बदनाम कर रही

 

असद कासमी ने बताया गलत

दरअसल महबूबा मुफ्ती पुंछ दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर गई थी…जहां उन्होंने मंदिर में अंदर घूमकर निरीक्षण किया…बल्कि शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया…जल चढाने को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने उनकी आलोचना की…उलेमा ने कहा कि उन्होंने जो किया वह गलत है…उन्हें इस तरह का काम नहीं करना चाहिए…..वहीं महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे अपने धर्म के बारे में अच्छे से पता है….साथ ही कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं…हम गंगा जमुनी तहजीब का पालन करते हैं…मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं……

 

BJP ने महबूबा की नौंटकी बताया

पढ़ें :- भाजपा ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव पर जताया भरोसा, बनाए गए MP के नए CM, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर बनें

वहीं असद कासमी ने कहा था कि महबूबा मुफ्ती हो या आम मुसलमान हो किसी को भी ऐसा अमल नहीं करना चाहिए जिसकी इस्लाम में कोई जगह न हो….साथ ही उन्होंने कहा कि मुफ्ती ने जो किया…वह भली भांति जानती हैं….कि इस्लाम में क्या गलत है…हालांकि उन्होंने  कहा था कि भारत में हर आदमी आजाद है…वह क्या कर रहा है….और क्यों कर रहा है…क्यों नहीं  कर रहा है…वह अपनी मर्जी का मालिक है…लेकिन जो उन्होंने किया वह इस्लाम के खिलाफ है और सही नहीं है…..वहीं इस पर BJP ने इसे महबूबा मुफ्ती की नौटंकी बताया है….उन्होंने कहा  कि पीडीपी चीफ की यह एक मात्र नौटंकी है…

Advertisement