यूपी के अमरोहा जिले में गंगा की जमीन को लेकर ग्राम प्रधान पति को बदमाशों ने गोली मार दी। प्रधानपति घर में सो रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने सोमवार सुबह चार बजे गोली मार दी। जिससे प्रधानपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
Updated Date
अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में गंगा की जमीन को लेकर ग्राम प्रधान पति को बदमाशों ने गोली मार दी। प्रधानपति घर में सो रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने सोमवार सुबह चार बजे गोली मार दी। जिससे प्रधानपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
नाजुक हालत देखते हुए उन्हें मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रधानपति के आक्रोशित परिवारवालों ने कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव किया। पीड़ित परिवार पांच लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा रहा है। घटना अमरोहा के थाना हसनपुर सिरसा गुर्जर की है।