Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विश्व के सबसे शानदार और भव्य गंगा विलास क्रूज को पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी

विश्व के सबसे शानदार और भव्य गंगा विलास क्रूज को पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा, भारत और बांग्लादेश में 27 नदियों को पार करते हुए. इस क्रूज द्वारा जिन नदियों को पार किया जाएगा उनमें गंगा और शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी भी शामिल हैं

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दुनिया का सबसे लंबा, भव्य और शानदार गंगा विलास क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंच गया है। गंगा विलास को राजघाट से करीब आठ किलोमीटर पहले रौना गांव के सामने रोक दिया गया है। 12 जनवरी की रात क्रूज रविदास घाट पहुंचेगा। यहां से 13 जनवरी को पीएम मोदी वर्चुअल इसे हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे.

पढ़ें :- फतेहपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचला, मौत

सीएम योगी के ट्वीट ने इस जानकारी पर मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट करके लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ‘नए भारत’ की गति, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक यह रिवर क्रूज-यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ में एकात्मता के नए अध्याय जोड़ेगी .

सीएम योगी ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वाराणसी की महत्ता और गंगा विलास की भव्यता को दिखाया गया है.

50 पर्यटन स्थलों को करेगा कवर

लगभग 2 महीने के लंबे सफर के दौरान, क्रूज भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा. यह विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों को कवर करेगा. एमवी गंगा विलास की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद ले सकेंगे. एमवी गंगा विलास के डिब्रूगढ़ में आगमन की अपेक्षित तिथि 1 मार्च 2023 है.

इन धार्मिक स्थलों पर जाएगा जहाज

पढ़ें :- लोकसभा चुनावः मुरादाबाद में मायावती ने कहा- केंद्र में सरकार बनी तो लोगों को रोजी-रोटी देने का काम करेगी बसपा, मेरा किसी से गठबंधन नहीं, सभी वर्ग के लोगों को दिया टिकट  

एमवी गंगा विलास के यात्रा कार्यक्रम को भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है. इसमें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थलों पर ठहराव होगा. वाराणसी में बेहद लोकप्रिय गंगा आरती से, बौद्ध धर्म के अत्यधिक श्रद्धा के स्थान सारनाथ में यह जहाज रुकेगा. यह मायोंग को भी कवर करेगा, और सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली से होते हुए और वैष्णव संस्कृति के केंद्र असम पहुंचेगा. पर्यटकों को बिहार स्कूल ऑफ योगा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी देखने को मिलेगा.

एमवी गंगा विलास के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है कि, दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा. भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से अधिक खर्च होंगे.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com