1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार नगर निकाय चुनाव में 90 फीसदी सीटों पर जीत कर आये नये चेहरे, मंत्री से विधायक तक के रिश्तेदार हारे

बिहार नगर निकाय चुनाव में 90 फीसदी सीटों पर जीत कर आये नये चेहरे, मंत्री से विधायक तक के रिश्तेदार हारे

बिहार के 156 नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों के लिए कराये गये चुनाव की मतगणना के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिये गये. करीब 85-90 फीसदी सीटों पर नये चेहरे ने जीत दर्ज की है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की सीटों के नतीजे सामने आए.बिहार में पंचायत चुनाव की तरह नगर निकाय चुनाव में भी मतदाताओं ने अधिकतर सीटों पर नये चेहरे पर भरोसा जताया है. पहले चरण के चुनाव में मतदाता ने 21,747 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया.पहले चरण का चुनाव परिणाम बेहद रोचक रहा.156 नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों के लिए कराये गये चुनाव की मतगणना के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिये गये. करीब 85-90 फीसदी सीटों पर नये चेहरे ने जीत दर्ज की है.मंत्री की मां और बीजेपी सांसद की पत्नी हार गईं. वहीं भोजपुर जिले बिहिया और मुंगेर के तारापुर में एक ही परिवार के तीन-तीन लोग चुनाव जीत गए. कहीं जीत का फैसला टॉस से हुआ.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

मंत्री की मां हारीं

जहरीली शराब कांड से चर्चा में रहे सारण जिले में दिघवारा के वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी मुनेश्वर कुमार ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी को पराजित किया है. मुनेश्वर कुमार को 377 मत मिले, जबकि मंत्री की मां को 279 वोट मिले.

महाराजगंज पंचायत में टॉस से हुआ फैसला

सीवान जिले की महाराजगंज नगर पंचायत में एक वार्ड में टॉस से जीत का फैसला हुआ. वार्ड-6 से निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजू देवी और प्रत्याशी संगीता को बराबर बोट मिले. जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी और एसडीओ संजय कुमार ने मुकाबला टाई होने पर टॉस करके फैसला किया. जिसके बाद रंजू देवी टॉस जीत गईं और वार्ड 6 से विजयी घोषित की गईं.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज

त्रिवेणीगंज में पूर्व विधायक अमला देवी मुख्य पार्षद का चुनाव हार गयीं.

वंही गया जिले में नवगठित तीन नगर पर्षद व तीन नगर पंचायतों के सभी 12 मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद पर नये चेहरे चुने गये हैं.

तो दूसरी ओर औरंगाबाद के चार नगर पंचायत और एक नगर पर्षद में नये चेहरों को जनता ने तरजीह दी है.

रोहतास के पांच नगर निकायों के चुनाव में मुख्य व उप मुख्य पार्षद के 10 पदों में नौ पर नये चेहरों को जनता ने मौका दिया है. इनमें सात महिलाएं हैं.

156 नगर निकाय का फैसला

पढ़ें :- सीट का गणित: पटना साहिब, जहां नंदकिशोर यादव के सामने विरोधी सिर्फ नाम के होते हैं!

पहले चरण में 156 नगर निकाय के लिए रविवार को 59.62 फीसदी मतदान हुआ था. प्रथम चरण में कुल पदों की संख्या 3658 है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत के लिए मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद के पद के चुनाव हुए हैं. इसके अलावा 3346 वार्ड पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं. एक मतदाता ने तीन पदों के लिए वोटिंग किया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com