Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता तेल?

पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता तेल?

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दीं। महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़   वैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लगातार सात महीने तक दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलनः पीएम मोदी ने कहा- विकास और विरासत के मंत्र के साथ बढ़ रहा भारत, सूबे में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं

आज भी श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है।  ईंधन के नए रेट के मुताबिक देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

कच्चे तेल के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। ब्रेंट क्रूड का जनवरी 2023 का भाव 92.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई का दिसंबर 2022 का सौदा मामूली बढ़त के साथ 85.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

आज 9 नवंबर 2022 को पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर तो डीजल  94.04 रुपये है। वहीं, गाजियाबाद  में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर है। वहीं, रांची में पेट्रोल  99.84 रुपये तो डीजल  94.65 रुपये लीटर बिक रहा है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल  96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है।

पढ़ें :- त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना, 5 महीने में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घटी सोने की कीमत
Advertisement