Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल सरकार की पहलः अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया स्कूल, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण

केजरीवाल सरकार की पहलः अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया स्कूल, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार पूर्वी विनोद नगर, पटपड़गंज में शानदार स्कूल बिल्डिंग बनवा रही है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया। पूर्वी विनोद नगर स्कूल की नई स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। जहां बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, शानदार लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट सहित अन्य वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मौजूद होंगी|

पढ़ें :- केजरीवाल सरकार ने सुगमय सहायक योजना का किया शुभारंभ

इस स्कूल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  जल्द से जल्द बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि नए सत्र में बच्चे स्कूल की नई बिल्डिंग में पढ़ सकें।

बता दें कि स्कूल की नई बन रही इमारत चार मंज़िला होगी। जिसमें 101 कमरे होंगे। स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी, लिफ्ट, एक्टिविटी रूम सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 अप्रैल 2023 को इस स्कूल का शिलान्यास किया था।

Advertisement