Morning Top 05 Hindi News
Updated Date
नई दिल्ली, 28 मई 2022
1. #Gujarat : प्रधानमंत्री मोदी का आज गुजरात में सार्वजनिक कार्यक्रम
पीएम नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर विभिन्न सहकारी संस्थानों के प्रमुखों की गोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कलोल में इफको में निर्मित नैनो-यूरिया (तरल) संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही पीएम मोदी राजकोट जिले के आटकोट में स्थित मातोश्री केडीपी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करेंगे और जन-समारोह को सम्बोधित करेंगे।
2. #ChampawatAssemblyByElection : आज उत्तराखंड में सीएम योगी की चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:00 बजे चंपावत विधानसभा उपचुनाव के निमित्त गांधी मैदान, टनकपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। चंपावत विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने जिले के छतार से मुख्य बाजार तक रोड शो के माध्यम से स्थानीय जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की।
3. #JamaMasjid की पुरानी शान वापस लौटाएगा दिल्ली वक्फ बोर्ड, 50 करोड़ से होगी मरम्मत
ऐतिहासिक जामा मस्जिद की पुरानी शान वापस लाने के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 50 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कराने का काम शुरू कराने का फैसला लिया है। मस्जिद की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और इसके गोल गुंबद, मीनारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
4. कोर्ट का आदेश- #OPChautala को केवल 2 साल 8 महीने ही जेल में रहना होगा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को 4 साल की सजा मुकर्रर होने के बाद भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को केवल 2 साल 8 महीने ही जेल में रहना होगा। ऐसा इसलिए कि चौटाला 16 महीने जेल में पहले ही काट चुके हैं।
5. #CurrencyOf2000Rs : टोटल करेंसी वैल्यू में 2000 के नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 1.6%
करीब 6 साल पहले जब 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान हुआ था, उसके बाद भारतीय बाजार में 2000 रुपये के नए नोट का चलन शुरू हुआ था। इन 6 सालों के दौरान धीरे-धीरे 2000 रुपये के ये नोट बाजार के चलन से बाहर होते गए। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले कुछ सालों से 2000 रुपये का एक भी नया नोट नहीं छापा है, जिसके कारण इस नोट की भारतीय बाजार से हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम होती जा रही है।