बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बवाल हो गया. कटिहार में मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार हम लोगों से नहीं मिले.
Updated Date
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बवाल हो गया. कटिहार में मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा किया.लोगों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार हम लोगों से नहीं मिले. इससे कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को सारण जिले में एक युवक ने काले झंडे दिखाए थे. जब सीएम कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे तभी शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक ने नीतीश को काला झंडा दिखाया. युवक नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया.
7 फरवरी तक चलेगी समाधान यात्रा
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज किशनगंज पहुंचे हैं. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से 5 जनवरी को हुई थी.यात्रा के दौरान नीतीश केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक कर रहे हैं और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होकर छह जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी, उसके बाद 7 जनवरी को वैशाली, 8 जनवरी को सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल,18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंची.