Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. North Korea : उत्तर कोरिया में अज्ञात बुखार का कहर, 17,400 नए मरीज, 21 की मौत

North Korea : उत्तर कोरिया में अज्ञात बुखार का कहर, 17,400 नए मरीज, 21 की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

प्योंगयांग, 14 मई। उत्तर कोरिया में अज्ञात बुखार ने कोहराम मचाया हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17,400 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके कारण 21 लोगों की मौत हुई है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को ये जानकारी दी। देश में इस बुखार से अब तक 5,20,000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

सबसे बड़ी चुनौती का सामना करता उत्तर कोरिया- किम जोंग

एजेंसी ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के हवाले से कहा कि संक्रामक बीमारी के प्रसार के कारण उत्तर कोरिया अपने गणतंत्र स्थापना के बाद से सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। किम ने कहा कि देश में कोरोना की रोकथाम के उपायों को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि किम जोंग ने एक दिन पहले कोराना का एक केस आने के बाद पूरे उत्तर कोरिया में लॉकडाउन लगाने का आदेश दे चुके हैं। उत्तर कोरिया में 2 साल बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा
Advertisement