Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. राजस्थान में युवाओं के लिए अवसर, 26 जुलाई तक करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

राजस्थान में युवाओं के लिए अवसर, 26 जुलाई तक करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

By Rajni 

Updated Date

जयपुर राजस्थान में सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने वैकेंसी निकाली है। प्रदेशभर में जूनियर अकाउंटेंट के लिए 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 198 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार पात्र हैं।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

युवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सेलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 5388 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए इसी साल 17 सितम्बर को लिखित टेस्ट प्रस्तावित है।

जूनियर अकाउंटेंट भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

किसे मिलेगी आयु सीमा में छूट

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

 आवेदकों में होनीं चाहिए ये योग्यताएं

Advertisement