1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: छपरा जहरीली शराबकांड का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मुआवजे और SIT गठन की मांग

Bihar News: छपरा जहरीली शराबकांड का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मुआवजे और SIT गठन की मांग

Chapra Hooch Tragedy: बिहार के छपरा शराबकांड का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है,छ्परा में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है,और कुछ लोग अभी अस्पताल में भर्ती है,इस घटना के बाद से नीतीश सरकार की शराबबंदी योजना की कड़ी आलोचना होने लगी है,तमाम आलोचना के बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे है कि जो शराब पीएगा,वह मरेगा , ऐसे लोगों या उनके परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: बिहार के छपरा शराबकांड का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है,छ्परा में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है,और कुछ लोग अभी अस्पताल में भर्ती है,इस घटना के बाद से नीतीश सरकार की शराबबंदी योजना की कड़ी आलोचना होने लगी है,तमाम आलोचना के बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे है कि जो शराब पीएगा,वह मरेगा , ऐसे लोगों या उनके परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा.इस मामले में जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की गई है

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

 प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि जो शराब पीएगा वह मरेगा ही. नीतीश कुमार ने विधानसभा में भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा. विधानसभा में सीपीआई के विधायक सतेंद्र कुमार ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की थी. इसपर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिफर गए. उन्‍होंने भाकपा विधायक की मांग पर कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही कहा कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों को वह एक पैसा भी मुआवजा नहीं देंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि जब वह लोकसभा चुनाव लड़ते थे तब भाकपा और माकपा उनका साथ देती थी.

 
छपरा में जहरीली शराबकांड के बाद से देश की सियासत भी गरमा गई है.इस मसले पर विधानसभा में काफी हंगामा हुआ. हालात को इसी से समझा जा सकता है कि सदन की कार्रवाई को स्‍थगित तक करनी पड़ गई.सारण जिले में जहरीली शराबकांड के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद उत्पाद विभाग की नींद टूटी है. छपरा जहरीली शराब कांड में मशरख थाने से चोरी की गई स्प्रिट से शराब बनाने का मामला आने के बाद उत्पाद विभाग की टीम इसकी जांच करने की बात कह रही है. विभाग का कहना है कि बिहार के सभी थानों में जब्त शराब की जांच की जाएगी. सभी थानों में जब्त किए गए शराब के सैंपल को लैब भेजा जाएगा.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com