पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे।
Updated Date
नई दिल्ली, 28 मार्च । पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे। 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भाजपा ने 20 सीटें जीती हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने 11, आप ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है। भाजपा ने एमजीपी के 2 और 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को विधायकों की सूची सौंपी थी। इस सूची में विधायक विश्वजीत राणे, मूविन गुडिन्हो, विधायक रवि नाइक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खानवटे, गोविंद गावड़े और अतानासियो उर्फ बाबुश मोनसेराट शामिल हैं। विश्वजीत राणे को मंत्रिमंडल में दूसरा सबसे अहम पद मिलने की संभावना है। खास बात यह है कि एमजीपी के सुदीन ढवलीकर और निर्दलीय विधायक एलेक्स रेजिनाल्ड लॉरेंस के साथ ही डॉ. शपथ लेने वाले विधायकों की सूची से चंद्रकांत शेट्टी का नाम गायब हो गया है। चर्चा चल रही थी कि तीनों को कैबिनेट पद मिलेगा। सुदीन ढवलीकर के नाम का अभी भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। इसलिए सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इन नामों को कैबिनेट की बची हुई सीटों पर मौका मिलेगा या फिर बीजेपी अलग खेल खेलेगी। फिलहाल गोवा कैबिनेट में किसी महिला को जगह नहीं दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमोद सावंत को गोवा के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को राज्य के मंत्रियों के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह टीम जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “डॉ प्रमोद सावंत जी और आज गोवा में शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे विश्वास है कि यह पूरी टीम गोवा के लोगों को सुशासन देगी और पिछले दशक में किए गए जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।”
Congratulations to @DrPramodPSawant Ji and all others who took oath in Goa today. I am confident this entire team will deliver good governance to the people of Goa and build on the pro-people work done in the last decade. pic.twitter.com/s5zMyjPyVt
पढ़ें :- OMG-2 के संदेश का समाज में दिख रहा असर, स्कूलों ने शुरू की सेक्स एजुकेशन
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2022