1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi’s 72nd Birthday: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने जन्म दिन पर कई अहम कायर्क्रमों को संबोधित करेंगे

PM Modi’s 72nd Birthday: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने जन्म दिन पर कई अहम कायर्क्रमों को संबोधित करेंगे

PM Modi's 72nd Birthday: आज पूरे देश भर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 72वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा इस मौके पे नरेंद्र मोदी जी देश भर से करीब 40 लाख ITI के छात्रों को संबोधित करेंगे साथ हीअन्य 4 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों (वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास)को भी संबोधित करेंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

PM Modi Birthday 2022:आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने 72 वें जन्म दिन पर कई अहम कायर्क्रमों को संबोधित करेंगे,साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देशभर के 40 लाख ITI छात्रों को भी संबोधित करेंगे,मोदी जी का जन्म दिन आज पूरे देश भर मे काफी धूम-धाम से मनाया जाएगा

पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला

आज मोदी जी अपने 72वें जन्मदिन पर 4 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों (वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास)को भी संबोधित करेंगे,आज के दिन सुबह लगभग 10.45 बजे जानवरों को 10 किमी में फैले नामीबिया से आए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभायरण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ देंगे,इसके साथ ही BJP सेवा अभियान पखवाड़ा की शुरुवात करेगी

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, “भारत उन देशों में से एक है जो अपनी गलतियों को दूर करने में विश्वास करता है। गलती सुधारी जानी चाहिए। अत्यधिक शिकार के कारण भारत में चीते विलुप्त हो गए थे। हमने इन्हें वापस लाने का फैसला किया।”

आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विश्वकर्र्मा जयंती पर देश भर से करीब 40 लाख ITI के छात्रों से दीक्षांत समारोह के माध्यम से जुड़ेंगे,साथ ही शाम को वह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय रसद नीति (National Logistics Policy) का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर बोलेंगे.

पढ़ें :- ‘मोदी जी मेरी स्पीच से डर गए हैं....जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं...मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’- राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com