Jharkhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में आने वाले हैं। इस दौरे में पीएम 16835 करोड़ रुपयों की योजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी झारखंड में शुरू होने वाली करीब 6565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्याश करेंगे। इसमें मोदी परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आठ प्रोजेक्ट, रेलवे मंत्रालय के तीन परियोजनाओं व पेट्रोलियम व नेचुरल गैस मंत्रालय का एक प्रोजेक्ट शामिल है। इसके अलावा पीएम देवघर एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को कई सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 12 जुलाई को देवघर दौरे जाने वाले हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि 12 जुलाई को दोपहर करीब एक बजे प्रधामंत्री मोदी देवघर हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद देवघर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम करीब 5 बजे वापस लौटेंगे।
इस दौरे में पीएम मोदी रांची में करीब 853 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड व रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया जाएगा।
पीएम मोदी इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इस दौरे में पीएम मोदी नीचे दी गई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
देवघर एयरपोर्ट – 401.03 करोड़
बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास कार्य – 39.0 करोड़
गोरहर से खैराटुंडा तक छह लेन की सड़क निर्माण – 1790.3 करोड़
खैराटुंडा से बरवाअड्डा तक छह लेन की सड़क निर्माण – 1,332.8 करोड़
रांची-महुलिया चार लेन की सड़क निर्माण – 519 करोड़
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
चौका-साहेरबेरा चार लेन सड़क निर्माण – 284.7 करोड़
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144 करोड़
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन – 2,500 करोड़
बरही में नया एलपीजी प्लांट – 161.5 करोड़
बोकारो एलपीजी प्लांट – 93.4 करोड़
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट – 866 करोड़
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन – 35 करोड़
एम्स व देवघर – 1,103 करोड़
इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे
इस दौरे में पीएम मोदी नीचे दी गई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मिर्जा चौकी-फरक्का तक चार लेन की सड़क निर्माण – 1,302 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ चार लेन की सड़क निर्माण – 1,016 करोड़
पलमा-गुमला सेक्शन चार लेन की सड़क निर्माण – 1,564 करोड़
रेहला-गढ़वा बाइपास चार लेन की सड़क निर्माण – 888 करोड़
पढ़ें :- महाराष्ट्र में बारिश बनी किसानों की मुसीबत: वायरल वीडियो ने सरकार को किया मजबूर, शिवराज सिंह चौहान ने दी मदद
कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर – 534.7 करोड़
रांची में इटकी आरओबी – 108.3 करोड़
एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का निर्माण कार्य – 315.21 करोड़
एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का निर्माण – 66.7 करोड़
झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन – 224 करोड़
रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट 210 करोड़
जसीडीह बाइपास न्यू लेन – 294 करोड़
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो – 40 करोड़