Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज अयोध्या में होगा दीपोत्सव का आयोजन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, रामलला के भी करेंगे दर्शन

आज अयोध्या में होगा दीपोत्सव का आयोजन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, रामलला के भी करेंगे दर्शन

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अयोध्या में दीपोत्सव का आगाज हुआ तो पूरी रामनगरी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आई. हर तरफ उल्लास और भगवान श्रीराम की स्तुति व भजनों से रामनगरी राममय हो उठी है, दीपोत्सव में इस बार राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी पीएम मोदी के आने से कई गुना बढ़ गई है.

पढ़ें :- कासगंज जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान शुरू, डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

इस दीपोत्सव में रामनगरी नया इतिहास रचने को बेकरार है. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपोत्सव में शामिल हो रहे हैं और श्रीरामलला का राजतिलक करेंगे. इसे लेकर की गई सजावट से श्रीराम जन्मभूमि, राम की पैड़ी, सरयू घाट से लेकर रामकथा पार्क तक आभा निखर उठी है.

रामनगरी में दीपोत्सव को अविस्मरणीय बनाने में शासन-प्रशासन नें भी खुब मेहनत की हैं. आज राम की पैड़ी पर 15 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. इस बार विश्व रिकॉर्ड के साक्षी पीएम नरेंद्र मोदी भी होंगे. वहीं, पूरी अयोध्या को 20 लाख दीपकों से रोशन किया जाना है.

Advertisement