1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 15 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बदमाश के पैर में लगी गोली

15 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बदमाश के पैर में लगी गोली

यूपी के कासगंज जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

By Rakesh 

Updated Date

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मामला जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र का है। पुलिस टीम द्वारा लहर रोड तिराहे पर अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी काशीराम आवास कॉलोनी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।

जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी से इशारे से रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल का यू टर्न लेकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया।

पुलिस ने जब पास जाकर देखा तो उसकी पहचान शमशाद बाबा पुत्र सोहेल निवासी क्नपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के रूप में हुई। इस बदमाश के ऊपर 15 हजार का इनाम था। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की गई है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com