Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पंजाब
  3. पंजाबः अवैध शराब की तस्करी पर लगाम को पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

पंजाबः अवैध शराब की तस्करी पर लगाम को पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

By HO BUREAU 

Updated Date

पठानकोट। पठानकोट पुलिस की ओर से पंजाब-हिमाचल सीमा पर पड़ने वाले इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस को पिछले लंबे समय से हिमाचल की ओर से आने वाली अवैध शराब की शिकायतें मिल रही थी।

पढ़ें :- पंजाबः चालान काटने पर बाइकसवार का हंगामा, पुलिस ने दौड़ाकर बाइकसवार को पकड़ा

शिकायत मिली थी कि पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर पठानकोट के साथ लगते इलाके सैली कुलियां में हिमाचल की ओर से पिछले लंबे समय से हिमाचल की ओर से पंजाब में अवैध शराब की तस्करी हो रही है, जिसके चलते पठानकोट पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें बनाकर पंजाब-हिमाचल सीमा पर पठानकोट के सैली कुलियां इलाके में अलग-अलग घरों की तलाशी की गई।

पुलिस की ओर से नाजायज शराब की तस्करी के मामले को लेकर यह ऑपरेशन चलाया गया है ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके। इस बारे में डीएसपी सिटी ने बताया कि पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं। इसी के तहत पठानकोट के हिमाचल इलाके के साथ लगते सैली कुलियां में पुलिस की ओर से ऑपरेशन चला कर तलाशी ली गई है ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।

Advertisement