1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़ में पुलिस-वकील विवाद: पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एएसपी और सीओ का गैर जिलों में हुआ तबादला

हापुड़ में पुलिस-वकील विवाद: पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एएसपी और सीओ का गैर जिलों में हुआ तबादला

यूपी के हापुड़ में वकीलों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद आखिरकार पुलिसकर्मियों पर गाज गिर ही गई। शासन ने वकीलों की लगभग सारी बातें मान लीं। इसी सिलसिले में हापुड़ के एएसपी और सीओ यहां से हटाकर गैर जनपद भेज दिया गया। हापुड़ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक बरेली बनाया गया है।

By Rakesh 

Updated Date

हापुड़। यूपी के हापुड़ में वकीलों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद आखिरकार पुलिसकर्मियों पर गाज गिर ही गई। शासन ने वकीलों की लगभग सारी बातें मान लीं। इसी सिलसिले में हापुड़ के एएसपी और सीओ यहां से हटाकर गैर जनपद भेज दिया गया। हापुड़ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक बरेली बनाया गया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

उनके स्थान पर बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार को हापुड़ में तैनाती दी गई है। इसी तरह पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ को सहारनपुर भेजा गया है। उनके स्थान पर सहारपुर से जीतेंद्र कुमार शर्मा हापुड़ का चार्ज लेंगे।

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई थी। गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन और सरकार के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में सरकार ने पांच मांगों पर सहमति दी। सरकार के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्तकर दी।

उत्तर प्रदेश काउंसिल के चेयरमैन श्रीकिशोर गौड के नेतृत्व में काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से लोकभवन में मुलाकात की थी। काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने बताया कि सरकार ने हापुड़ के एएसपी को हटाने, सीओ और पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया।

सरकार ने हापुड़ प्रकरण में वकीलों पर प्रदेशभर में दर्ज मुकदमे वापस लेने और एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। सरकार के आश्वासन के बाद काउंसिल ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com