यूपी के बिजनौर जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर फरार आरोपी के घर पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए मोहल्ले में ढोल बजवाकर मुनादी कराई। डेढ़ माह से फरार आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
Updated Date
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर फरार आरोपी के घर पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए मोहल्ले में ढोल बजवाकर मुनादी कराई। डेढ़ माह से फरार आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा का है, जहां के रहने वाले वसी रहमान पुत्र इफ्तेखार पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 14 सितंबर को शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तभी से तलाश में जुटी है लेकिन आरोपी फरार चल रहा है।
तहसील पुलिस चौकी प्रभारी मीर हसन ने बताया कि एक युवती ने वसी रहमान पुत्र इस्तिकार पर 14 सितंबर को दुष्कर्म व धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
इस मामले में कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने पूरे मोहल्ले में आरोपी के बारे में ढोल बजवाकर मुनादी कराई। इस दौरान आबाकरी चौकी इंचार्ज यशदेव शर्मा, दारोगा राहुल कुमार मौजूद रहे।