1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः जगदलपुर में तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा

छत्तीसगढ़ः जगदलपुर में तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा

गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में जगदलपुर शहर में समाज के द्वारा शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के सामाजिक भवन से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस सामाजिक भवन में खत्म हुआ।

By Rakesh 

Updated Date

जगदलपुर। गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में जगदलपुर शहर में समाज के द्वारा शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के सामाजिक भवन से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस सामाजिक भवन में खत्म हुआ।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

शोभायात्रा के दौरान समाज की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुनों पर पंथी नृत्य करते हुए गुजरे एवं गुरु घासीदास के जयकारे लगाते रहे। शोभायात्रा का शहर के चौराहों पर अनेक संगठनों,संस्थाओं और समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान शोभायात्रा में कड़े प्रबंध किए गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com