बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन जारी है। कई इलाकों में प्रदर्शनकारी बसों व ट्रकों को निशाना बना रहे हैं। सरकार ने फिलहाल स्थिति काबू होने तक 15 जिलों की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
Updated Date
बिहार, 18 जून 2022। देश में अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी है। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के युवा खासे नाराज चल रहे हैं। अपना विरोध प्रकट करने के लिए युवा सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं। लगातार तीसरे दिन भी युवा निजी व सरकारी संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं। सुबह होते ही युवा जहानाबाद की सड़कों पर उतरकर आगजनी करने लगे।
अग्निपथ योजना का विरोध पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। हंगामा करने वाले युवाओं ने मात्र तीन दिनों में कई वाहनों व ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। बिहार के हालात बेकाबू होता देख सरकार की ओर से 15 जिलों में इंटरनेट की सेवाओं को रोक दिया गया है। इंटरनेट बंद रहने के आदेश 19 जून तक लागू रहेंगे।
बिहार बंद का ऐलान कर रहे छात्र संगठन
सेना भर्ती योजना की नई प्रक्रिया से नाराज छात्रों ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए बिहार के कई छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार बंद को हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और विकासशील इंसान पार्टी ने भी समर्थन दिया है।
#WATCH: सेना में भर्ती में बिहार भले ही सबसे आगे ना हो लेकिन विरोध प्रदर्शन ने बिहार के शहर शहर में आग लगा रखी है। यह बिहार का आज का हाल है।@bihar_police @BJP4Bihar #Bihar #Agnipath #AgnipathProtests #AgnipathRecruitmentScheme #Agniveer pic.twitter.com/tL7X2FJjdh
पढ़ें :- Agnipath Scheme : राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला- कृषि कानूनों की तरह अग्निपथ योजना को भी लेना पड़ेगा वापस
— India Voice (@indiavoicenews) June 18, 2022
पटना के मसौढ़ी में छात्रों ने की आगजनी, गाड़ी-ट्रक-बाइक को किया आग के हवाले।
#Bihar: पटना के मसौढ़ी में छात्रों ने की आगजनी, गाड़ी-ट्रक-बाइक को किया आग के हवाले।#Patna #Masaurhi #AgnipathProtests #Agnipath #Fire pic.twitter.com/JLVOTN4TZN
— India Voice (@indiavoicenews) June 18, 2022
पढ़ें :- Agnipath Scheme : अखिलेश यादव का तंज- अग्निपथ योजना के जरिए युवकों को उद्योगपतियों का चौकीदार बनाने की तैयारी