रोहतक जिले में शुक्रवार को जिले की सभी नर्सिंग ऑफिसर ने आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने काले बिल्ले लगाकर काम किया। नर्सिंग ऑफिसर ने कहा कि अभी तो वे 15 से 20 दिसंबर तक काले बिल्ले लगाकर काम करेंगी।
Updated Date
रोहतक। रोहतक जिले में शुक्रवार को जिले की सभी नर्सिंग ऑफिसर ने आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने काले बिल्ले लगाकर काम किया। नर्सिंग ऑफिसर ने कहा कि अभी तो वे 15 से 20 दिसंबर तक काले बिल्ले लगाकर काम करेंगी।
कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो 21 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय बैठक करके आगे की रणनीति बनाएंगे। जिला प्रधान संतोष अहलावत ने कहा कि उनकी मुख्य मांग 7200 रुपए नर्सिंग अलाउंस देना है। साथ ही उन्होंने मांग की कि नर्सिंग ऑफिसर को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में रखा जाए। नर्सिंग ऑफिसर स्वास्थ्य विभाग की रीड़ की हड्डी हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। जिसके कारण उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो वे विरोध प्रदर्शन तेज करेंगी। 1998 से 7200 नर्सिंग अलाउंस की मांग की जा रही है। जिला प्रधान संतोष अहलावत ने कहा कि वे 1998 से नर्सिंग अलाउंस 7200 की डिमांड करते आ रहे हैं। सरकारें कई आईं और गईं।
फिलहाल वे मरीजों की भलाई को देखते हुए शांतिपूर्वक ठंग से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं ताकि मरीजों को परेशानी ना हो और अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई जाए। कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो वे मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी की नर्सिंग ऑफिसर के साथ मिलकर 21 को बड़े विरोध प्रदर्शन का निर्णय भी लिया जा सकता है।