उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्कूली वाहनों को लेकर और साथ ही 18 साल के कम उम्र के लोगों को गाड़ी चलाने को लेकर लगातार प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि कोई भी स्कूली वाहन
Updated Date
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्कूली वाहनों को लेकर और साथ ही 18 साल के कम उम्र के लोगों को गाड़ी चलाने को लेकर लगातार प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि कोई भी स्कूली वाहन या अन्य वाहन भी बिना फिटनेस के गलत तरीके से वाहनों का उपयोग न कर सके। इसके साथ-साथ स्कूलों में आने वाले 18 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राएं अपने वाहन का इस्तेमाल ना करें ।
इसी बात को लेकर आज जिले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर आरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने शहर के कई स्कूलों पर चालान और चेकिंग का अभियान चलाया, जिसमें कई वाहनों को चेक किया गया जिसमें अनफिट पाए गए साथ ही स्कूलों में बच्चों को छोड़ने आए माता-पिता को हेलमेट न लगाने को लेकर उनको सलाह दी गई साथ ही कुछ स्कूली बच्चे भी जो 18 साल से कम उम्र के थे वह अपने वाहन से स्कूल पहुंचे थे उनका चालान भी किया गया स्कूल में छात्रों को छोड़ने आए बच्चों के पेरेंट्स को बच्चों से यह भी कहलाया गया कि अपने गार्जियन से यह कहें कि हेलमेट लगाए जिससे उनकी जान की सुरक्षा है और परिवार में खुशियां बनी रहेगी इस बात का एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने मैसेज बच्चों को बताने के लिए उनके ही परिवार के साथ खड़े होकर बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता से कहें कि हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है इस अभियान को 9 सितंबर तक चलने की बात कही गई है शहर के केंद्रीय विद्यालय,सेंट जेम्स और अन्य जगहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।