तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को लोकसभा में उनके वक्तव्य पर बधाई दी।
Updated Date
नई दिल्ली, 03 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं दिखाई देता कि भारत के बहुलवादी, संघीय और सहकारी विचार में हमारा साझा विश्वास जीतेगा।
बतादें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को लोकसभा में उनके वक्तव्य पर बधाई दी थी। उसके जवाब में राहुल गांधी ने अंग्रेजी और तमिल में ट्वीट कर कहा कि तमिल भी अन्य राज्यों के लोगों की तरह ही उनके भाई-बहन हैं। आपके सनेही शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा कि “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के बहुलवादी, संघीय और सहकारी विचार में हमारे साझा विश्वास की जीत होगी।”
The Tamils, along with the people of every other state of our country, are my brothers & sisters.
உங்களின் கனிவான வார்த்தைகளுக்கு மிக்க நன்றி திரு @Mkstalin அவர்களே!
I have no doubt that our shared belief in the pluralistic, federal & cooperative idea of India will triumph. https://t.co/wrQKM9cPYw
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2022
वहीं स्टालिन ने अपने ट्वीट संदेश में कहा था कि राहुल गांधी, भारतीय संविधान के विचार को जोरदार तरीके से व्यक्त करते हुए संसद में आपके जोशीले भाषण के लिए वो सभी तमिलों की ओर से आपको धन्यवाद देते हैं। आपने संसद में तमिलों के लंबे समय से चले आ रहे विचारों को आवाज दी है। ये विचार अद्वितीय सांस्कृतिक और राजनीतिक जड़ों पर टिके हैं जो आत्म सम्मान को महत्व देते हैं।
You have voiced the long-standing arguments of Tamils in the Parliament, which rest on the unique cultural and political roots that value Self Respect. (2/2)
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 3, 2022
पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बेरोजगारी, देश में गरीबों और अमीरों के बीच बढ़ती खाई और लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। साथ ही विदेश नीति के मोर्चे पर सरकार पर बड़ी असफलता का आरोप लगाया था।