तलाक के बाद से राजीव और चारू लगातार एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। बीते दिन भी चारू असोपा और राजीव सेन बेटी जियाना सेन के साथ कॉफी डेट पर निकले थे। उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है।
Updated Date
मुंबई। मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा पिछले साल अपनी शादी में अनबन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की अनबन की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दोनों ने अपनी नन्ही सी बेटी जियाना के लिए एक दूसरे को कई मौके भी दिए, लेकिन बात नहीं बनी और फाइनली 8 जून को ये कपल कानूनी रूप से अलग हो गया था।
हालांकि तलाक के बाद से राजीव और चारू लगातार एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। बीते दिन भी चारू असोपा और राजीव सेन बेटी जियाना सेन के साथ कॉफी डेट पर निकले थे।
उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है। जिसमें वे अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट में राजीव के डैडी भी दिख रहे हैं। वहीं चारू बेटी जियाना को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में दिल का इमोजी पोस्ट किया गया है। वहीं एक और इंस्टा स्टोरी में चारू और राजीव टेस्टी मिठाइयों के साथ कॉफी डेट को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
यूजर ने बोला ‘डेली सोप है क्या इनकी लाइफ’
वहीं तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे हैं चारू और राजीव। लेकिन अब ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘डेली सोप है क्या इनकी लाइफ’।
वहीं एक अन्य ने लिखा- मजाक बनाकर रख दिया है रिलेशन का। एक और यूजर ने लिखा- ‘या ता आप लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे हैं या अपनी ऑडियंस को बेवकूफ बना रहे हैं’। क्या ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए हैं। लेकिन एट द एंड ऑफ द डे आप अपने परिवार के सदस्यों की फिलिंग्स के साथ खेल रहे हैं।
वेब सीरीज में आएंगे नजर
उधर राजीव ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग में खुलासा किया कि उन्होंने चारू को एक वेब सीरीज ऑफर की है। उम्मीद कर रहे हैं कि वह उसके साथ इसे करने के लिए सहमत होंगी।
बता दें कि एक इंटरव्यू में भी राजीव ने कहा था कि ‘हम अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू कर रहे हैं। मैंने चारु को फिल्म में एक रोल ऑफऱ किया है जो बेहद चैलेंजिंग है। इस फैक्ट को देखते हुए कि वह एक शानदार एक्ट्रेस है। वह इसके साथ पूरा न्याय करेगी। साथ ही चारू और मैनें कभी भी स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है तो चलिए आशा करते हैं कि वह सहमत होंगी।