Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गणतंत्र दिवस की धूमः संगम नगरी प्रयागराज में भी साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस की धूमः संगम नगरी प्रयागराज में भी साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण

By Rakesh 

Updated Date

प्रयागराज।  गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर संगम की रेती पर लगे माघ मेले में मौजूद साधु-संतों ने भी ध्वजारोहण किया। भगवाधारी संतों ने इस मौके पर राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्ति के गीत और भजन पेश कर अनूठी मिसाल कायम की।

पढ़ें :- बैंक कैशियर पर धोखाधड़ी से शादी करने का आरोप, एसपी से शिकायत

मेले में नागेश्वर धाम आश्रम में मौजूद दंडी सन्यासियों ने झंडा फहराया। इस मौके पर संतों ने देशवासियों से राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने और एकजुट होकर देश व समाज को मजबूत करने की बात कही।

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के लोकार्पण की वजह से इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास रहा। संतों ने मंदिर निर्माण पर खुशी जताई। नागेश्वर धाम के साथ ही माघ मेले में तमाम दूसरे संत महात्माओं के पंडालों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ देश प्रेम की भावनाओं के साथ मनाई गई।

Advertisement