1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत – नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, चप्पे – चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात

यूपीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत – नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, चप्पे – चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात

यूपी के महराजगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत - नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

By Rakesh 

Updated Date

महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत – नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि नेपाल से भारत को जोड़ने वाली सीमा खुली होने की वजह से यहां से लगातार घुसपैठ की आंशका बनी रहती है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

यही वजह है कि महराजगंज जिले से लगी सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर चप्पे – चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। सीमा पर सीसीटीवी और सादे भेष में भी जवान जाने और आने वालों पर नजर रख रहे हैं। महराजगंज जनपद से सटे इंडो – नेपाल सीमा के सभी थानों को अलर्ट के साथ पुलिस ने पेट्रोलिंग बढा दी है।

हर एक व्यक्ति और वाहनों की सघनता के साथ ली जा रही तलाशी 

भारत से नेपाल जाने वालों या नेपाल से भारत आने वाले हर एक व्यक्ति और वाहनों की सघनता के साथ तलाशी की जा रही है। महराजगंज जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा पार से आने वालो की गहनता से जांच की जा रही है। सीमा पर एसएसबी जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। बीते दिनों मादक पदार्थों के बड़े मामले सामने आने के बाद अब भारतीय सुरक्षा एजेसियां कोई चूक नहीं चाहती हैं।

इसके लिए अब सीमा पर जवान सीसीटीवी और खुफिया टीम के जरिए सीमा पार से आने वालों पर नजर रख रहे हैं। देश विरोधी गतिविधियों को कैसे रोका जाए, इसको लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक खाका तैयार किया है। सोनौली सीमा पर ही नहीं बल्कि जिले से लगी पूरी सीमा पर चौकसी तेज कर दी गई है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com