अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्र जेल से रिहा होकर आए तो कैंपस में कुछ लड़कों ने जश्न मनाते हुए कई राउंड फायरिंग की। जैसे ही फायरिंग कर रहे बाइकसवार युवकों का ग्रुप एसएस नॉर्थ हॉल पर पहुंचा तो यहां एक छात्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
Updated Date
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्र जेल से रिहा होकर आए तो कैंपस में कुछ लड़कों ने जश्न मनाते हुए कई राउंड फायरिंग की। जैसे ही फायरिंग कर रहे बाइकसवार युवकों का ग्रुप एसएस नॉर्थ हॉल पर पहुंचा तो यहां एक छात्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
घायल छात्र ने अपना नाम मोहम्मद रिहान बताया, जो कि मूल रूप से जैथवाड़ा मुरादाबाद का निवासी है। रिहान एएमयू में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह एएमयू के एसएस नॉर्थ हॉल में रहता है। घायल रिहान के मुताबिक वह करीब पौने आठ बजे डायनिंग हॉल जा रहा था। तभी फायरिंग करते हुए करीब 15-20 लड़के बाइक पर आए और एसएस नॉर्थ पर आकर भी फायरिंग की।
इसी फायरिंग में से एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस व एएमयू प्रशासन तक पहुंची तो मौके पर सभी पहुंच गए। पुलिस घायल छात्र की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी है।