1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Sidhu Moose Wala Murder : मूसेवाला हत्याकांड के 2 आरोपी समेत 4 गैंगस्टर को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

Sidhu Moose Wala Murder : मूसेवाला हत्याकांड के 2 आरोपी समेत 4 गैंगस्टर को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

पंजाब में अमृतसर के पास पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच चल रहा एनकाउंटर अब खत्म हो गया है। इस एनकाउंटर में चार बदमाश मार गिराये गए हैं। बदमाश गांव की पुरानी हवेली में छिपे थे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पंजाब, 20 जुलाई 2022। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दोनों शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस के करीब तीन जवान को भी चोटें आई हैं। आपको बता दें कि ये आरोपी अटारी गांव में मौजूद पुरानी हवेली में छिपे हुए थे। जहां पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उन्हें मार गिराया। इस एनकाउंटर में पुलिस बड़ी संख्या में तैनात थी।

पढ़ें :- फाइलों की राजनीति: ED की रेड, ममता की एंट्री और सत्ता का खुला टकराव

शूटर जगरूप सिंह रूपा व मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। इसके साथ ही दो अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है। इन्होंने ही गायक की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। हत्या के बाद ये दोनों फरार हो गये थे। आज पुलिस की टीम को इनके भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद एनकाउंटर को शुरू किया। ये ऑपरेशन करीब तीन घंटों तक चला। इस ऑपरेशन में गायक के मर्डर में शामिल दोनों ही शूटर को ढेर कर दिया गया।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लोगों को घरों से बाहर न आने की चेतावनी दी थी। लगातार दोनों ही ओर से गोलियां चलाई जा रही थी। लेकिन इसके बावजूद तीन आम नागरिक भी घायल हो गये।

गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए थे। पुलिस ने छह हमलावरों की पहचान की है, जो हत्या में शामिल दो मॉड्यूल का हिस्सा थे।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com