Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौरः टीवी एक्टर के गोली चलाने के मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, एसओ, दारोगा और सिपाही निलंबित

बिजनौरः टीवी एक्टर के गोली चलाने के मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, एसओ, दारोगा और सिपाही निलंबित

By Rakesh 

Updated Date

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में पेड़ काटने के विवाद में टीवी एक्टर के गोली चलाने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने लापरवाही बरतने पर बढ़ापुर एसओ, हल्का इंचार्ज व बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- सीतापुर में 6 लोगों की हत्या पर DGP सख्त, SP से मांगा स्पष्टीकरण  

मालूम हो कि चार दिन पहले रविवार को टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ने मेड़ पर खड़े पेड़ के विवाद में एक परिवार के चार लोगों पर गोलियां बरसाई थी। लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पिता, मां और एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पीड़ित ने पुलिस से घटना से पहले भी शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर बढ़ापुर एसओ सुमित राठी, हल्का इंचार्ज यासीन  व बीट कांस्टेबल कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया। घटना बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआ खेड़ा खदरी गांव में हुई थी।

Advertisement