बिहार के लाल ने दुनियाभर में बिहार का नाम रौशन किया है।बर्लिन में संपन्न हुए स्पेशल ओलंपिक्स समर गेम्स में जहानाबाद के गजेंद्र ने दुनियाभर में बिहार का डंका बजाया है।
Updated Date
पटना। बिहार के लाल ने दुनियाभर में बिहार का नाम रौशन किया है।बर्लिन में संपन्न हुए स्पेशल ओलंपिक्स समर गेम्स में जहानाबाद के गजेंद्र ने दुनियाभर में बिहार का डंका बजाया है।
गजेंद्र कुमार ने बर्लिन में हुए पारा ओलंपिक के अंतिम दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। इससे पहले भी गजेंद्र एथलेटिक्स के शॉटपुट प्रतियोगिता में पाकिस्तानी एथलीट को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं।
बर्लिन से भारतीय एथलेटिक्स टीम के कोच और बिहार के इंटरनेशनल पैरा एथलीट संदीप कुमार ने बताया कि गजेंद्र 1:13:46 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि यूएस के जोसफ वुडलैंड ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं तीसरे स्थान पर टाइमर लेस्टे के एथलीट ओस्कर डासरेस रहे। इस बार भारत ने एथलेटिक्स में कुल 13 पदक जीते हैं।
एथलेटिक्स में भारत की रिले टीमें पूरे दिन एक्शन में रहीं और पुरुषों की 4×100 मीटर टीम में गजेंद्र कुमार, बैष्णव राजपालिया, साकेत कुंडू और रोहन शामिल थे। जिन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। बर्लिन में 7 जून से 25 जून तक चले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में भारत से इसमें 200 खिलाड़ियों और 60 कोच ने हिस्सा लिया था। इनमें से दो खिलाड़ी और एक कोच बिहार से थे।