उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध उत्खनन को बढ़ावा देने में पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार की साठगांठ है।
Updated Date
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने गुरूवार को राज्य सभा में झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया। शून्यकाल में सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मिलीभगत से झारखंड में अवैध कोयले का उत्खनन बढ़ता जा रहा है। साथ ही लोगो की जाने भी जा रही है। पिछले दिनों दस से ज्यादा मौत अवैध उत्खनन के कारण हुई है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध उत्खनन को बढ़ावा देने में पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार की साठगांठ है।
प्रकाश ने कहा कि राज्य का पुलिस प्रशासन इसमे पूरी तरह संलिप्त है। तीनो कोल कंपनी ईसीएल, बीसीसीएल और सीसीएल के प्रशासन द्वारा एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के द्वारा स्थानीय थाना में कार्रवाई करने के लिए जब सूचना दी जाती है तो थाना द्वारा इसे अनसुना किया जाता है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य में बढ़ते अवैध खनन की जांच एसआईटी गठित कर कराने की मांग की।
झारखंड में राज्य सरकार की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी अवैध खनन के मामले को सदन में उठाया और सरकार से इसकी जाँच कराने की मांग की.@JPNadda @blsanthosh @ANI pic.twitter.com/a3fKVgWgna
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) February 10, 2022