Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat News: गुजरात से यमुनोत्री जाते समय 21 तीर्थ यात्रियों से भरी बस मे लगी आग

Gujarat News: गुजरात से यमुनोत्री जाते समय 21 तीर्थ यात्रियों से भरी बस मे लगी आग

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के मेमनगर बीआरटीएस बस स्टैंड के पास 21 तीर्थ यात्रियों से भरी बस मे अचानक आग लग गयी,यह बस गुजरात से तीर्थ यात्रियों को लेकर यमुनोत्री जा रही थी,अचानक कटापत्थर पुल के पास साट सर्किट हुआ और बस मे आग लग गयी,बस के पिछले हिस्से मे आग काफी लग गयी थी ,बस के ड्राइवर ने अपनी सूझ-बुझ से तुरंत बस को साइड मे रोक कर यात्रियो को नीचे उतार दिया,जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

इस बस हादसे मे किसी भी यात्री को कोई चोट नही आयी, यात्री अपनी जान बचाकर नीचे उतर आए लेकिन उनका सारा सामान जल गया,आग काफी तेजी से फैलने के कारण बस का सिर्फ ढांचा ही बच पाया,चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुंनसिंह गुसांई ने कहा कि बस का ढांचा बचा है, बाकि पूरी बस जलकर राख हो गयी,कहा कि गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित बच गये

आग लगने के बाद वहा के स्थानीय लोगो और यात्रियो के सूचना देने पर डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह और दमकल विभाग की टिम समय पर पहुँच गयी,और तेजी से आग बुझाने का काम किया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी

शनिवार को गुजरात के 21 यात्रियों ने हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए बस बुक कराईथी, बस में सवार होकर सभी यात्री यमुनोत्री जा रहे थे,तभी यह हादसा हुआ,

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement