1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ स्टेशन पर छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, उतरते समय हुआ हादसा

अलीगढ़ स्टेशन पर छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, उतरते समय हुआ हादसा

दिल्ली से रीवा एक्सप्रेस में बैठकर अलीगढ़ आ रहे AMU छात्र की देर रात प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन से उतरते समय गाड़ी की चपेट आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

By Rakesh 

Updated Date

अलीगढ़। दिल्ली से रीवा एक्सप्रेस में बैठकर अलीगढ़ आ रहे AMU छात्र की देर रात प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन से उतरते समय गाड़ी की चपेट आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, दिल्ली को 12200 करोड़ की दी सौगात, लोगों का सफर हुआ और आसान

मृतक साहिल सिद्दीकी पुत्र जियाउलहक निवासी  कुमरौली जिला दरभंगा (बिहार) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का 12वीं पास आउट छात्र है। वह इस समय इंजीनियरिंग के एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर रात वह अपनी मां को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट में बैठाकर आनंद विहार से रीवा एक्सप्रेस में बैठकर वापस अलीगढ़ आ रहा था।

अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और सिर धड़ से अलग हो गया। इस हादसे की सूचना रेलवे ने उसके परिजनों को दी। मृतक छात्र के ताऊ शाहिद ने बताया कि मृतक साहिल उसका भतीजा है।

ये अपनी मां को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस रीवा एक्सप्रेस से अलीगढ़ आ रहा था। आनंद विहार से ट्रेन को पकड़ा। रात में ट्रेन से उतरते समय हो सकता है वो शायद सो गया होगा, उसको यात्री ने बताया अलीगढ़ आ गया है, उस दौरान वह नींद में ही था वो उतर गया और घटना हो गई।

पढ़ें :- UP में बदले इतने स्टेशनों के नामः अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा निहालगढ़ स्टेशन, समोसे के लिए मशहूर है निहालगढ़
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com