1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनभद्र में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने के शौक में चली गई किशोर की जान, रेलवे लाइन पर बैठकर सुन रहा था गाना

सोनभद्र में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने के शौक में चली गई किशोर की जान, रेलवे लाइन पर बैठकर सुन रहा था गाना

रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल में ईयरफोन लगाकर गाना सुनना किशोर की मौत का कारण बन गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है।

By Rajni 

Updated Date

सोनभद्र। रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल में ईयरफोन लगाकर गाना सुनना किशोर की मौत का कारण बन गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव में रविवार की सुबह हुई। जहां ट्रेन से कटकर किशोर की मौत हो गई।

पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात

वह रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। किशोर गाना सुनने में इस कदर मशगूल था कि उसे न ट्रेन की आवाज सुनाई दी और न लोगों के चिल्लाने की।

चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव निवासी बुलेट (15) पुत्र माले पनिका रविवार की भोर में जगने के बाद रेलवे लाइन की ओर चला गया। कुछ दूर घूमने के बाद वह रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल में गाना सुनने लगा। उसने कान में ईयर फोन लगा रखा था। इसी दौरान करीब पौने छह बजे गोमो पैसेंजर ट्रेन चोपन से इलाहाबाद के लिए जा रही थी।

किशोर ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। रेलवे लाइन पर बैठे किशोर की ओर ट्रेन आती देख आसपास के लोगों ने भी आवाज लगाई, लेकिन किशोर तक आवाज नहीं पहुंची। सलखन के लालगंज टोला के पास कटकर बुलेट की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने शव को पटरी से हटवाकर ट्रेनों का संचालन बहाल किया।

पढ़ें :- सावन माह पर NE RAILWAY की पहलः 20 अगस्त तक चलेगी गोरखपुर से देवघर विशेष ट्रेन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com