बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी ने कहा कि पहले जो लोग हिन्दू कहने से कतराते थे, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। खुद को हिन्दू बताने लगे हैं।
नई दिल्ली, 02 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, जहां गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने बेरोजगारी, छोटे उद्योगों का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की।
कांग्रेस की ओर से चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने कहा कि देश में आज दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं। एक अमीरों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का हिन्दुस्तान। इन दो हिन्दुस्तानों के बीच खाई बढ़ती जा रही है। गरीब हिन्दुस्तान के पास आज रोजगार नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था।
There are 2 competing visions of India.
One, of a Union of States, where decisions are taken through conversation & negotiation – a partnership of equals.
Another, of rule by a Shahenshah's diktat. This hasn’t worked in 3000 years.
पढ़ें :- Nav Sankalp Shivir : देश के लिए जनता के बीच जाना होगा, सभी को अपना पसीना बहाना होगा- राहुल गांधी
BJP’s flawed vision has weakened our nation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि साल 2021 में 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है। पिछले 50 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है। सरकार मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया की बात कर रही है, लेकिन जो रोजगार हमारे युवाओं को मिलना चाहिए, वो नहीं मिला और जो रोजगार थे, वे भी गायब हो गये।
Institutions – instruments of conversation between states & people – are being destroyed by BJP’s idea of India.
पढ़ें :- Gujarat : आदिवासी सत्याग्रह रैली से राहुल गांधी का बीजेपी पर तंज- कांग्रेस को दो नहीं, एक भारत चाहिए
They’ve created a divide where a “Double A” variant of the very richest monopolise all sectors.
Yet in "Gareebon ka Hindustan", 3 crore youth lost jobs in 2021.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घटी है और वो तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं। 27 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से निकाला था और 23 करोड़ लोगों को आपने गरीबी में वापस धकेल दिया।
हमारी UPA की सरकार ने 10 साल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था।
पढ़ें :- Corona Deaths : बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार- देश को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी
और आपने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया : श्री @RahulGandhi#JantaKiAawazRahul
— Congress (@INCIndia) February 2, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज मेक इन इंडिया की बात हो रही है। मेक इन इंडिया हो ही नहीं सकता, क्योंकि मेड इन इंडिया वाले छोटे और मध्यम उद्योग हैं। उनको सरकार ने खत्म कर दिया है। सरकार ने असंगठित सेक्टर को खत्म कर दिया। अगर सरकार उनकी मदद करती तो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तैयार हो सकता था। जो लोग देश का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना सकते थे, उनको सरकार ने खत्म कर दिया।
'Make In India' वाले हैं कौन?
वो MSMEs वाले हैं।
उनको आपने खत्म कर दिया।
पढ़ें :- JahagirPuri Violence : संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस कर रही है BJP- राहुल गांधी
अब 'Made In India' नहीं होने वाला : श्री @RahulGandhi#JantaKiAawazRahul
— Congress (@INCIndia) February 2, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार जिस गरीब हिन्दुस्तान को बना रही है, वो चुप नहीं बैठा रहेगा। इस हिन्दुस्तान को दिख रहा है कि आज हिन्दुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश के 55 करोड़ लोगों से ज्यादा जायदाद है और ये मौजूदा सरकार ने किया है।
इस गरीब हिंदुस्तान को दिख रहा है कि 100 सबसे अमीर लोगों के पास 55 करोड़ लोगों से ज्यादा जायदाद है।
ये आपने किया…ये मोदी जी ने किया है
: श्री @RahulGandhi#JantaKiAawazRahul
— Congress (@INCIndia) February 2, 2022
इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए बीजेपी के हरीश द्विवेदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए विपक्ष को जमकर कोसा। द्विवेदी ने कहा कि पहले जो लोग हिन्दू कहने से कतराते थे, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। खुद को हिन्दू बताने लगे हैं। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग घर में भी छुप कर पूजा करते थे, वो अब मंदिर में पूजा करने की फोटो साझा कर रहे हैं। द्विवेदी का इशारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर था।