Jharkhand News : झारखंड में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की दलबदल की राजनीति पर सुनवाई करते हुए विधानसभा न्यायाधिकरण ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
रांची, 17 मई 2022। झारखंड में राजनीतिक माहौल गर्म है। भाजपा दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दल बदल मामले पर स्पीकर के न्यायाधिकरण में आज सुनवाई हुई। ये सुनवाई वर्चुअल रुप से संपन्न की गई। इसमें विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने चार मामलों पर सुनवाई की। फिलहाल स्पीकर के द्वारा इन मामलों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और वह कभी भी फैसले को सुनवाई कर सकते हैं।
इससे पहले स्पीकर इसी मामले पर छह मई को भी सुनवाई कर चुके हैं। लेकिन उस सुनवाई के दौरान बाबूलाल मरांडी ने प्रारंभिक आपत्ति को खारिज कर दिया था। इसके बाद नौ मई को हुई सुनवाई पर न्यायाधिकरण ने कहा कि अब इस मामले पर मेरिट पर सुनवाई होगी। न्यायाधिकरण दल बदल पर सुनवाई आरंभ करेगा।
इन बिंदुओं पर सुनवाई निर्धारित