यूपी के कन्नौज जिले में रविवार तड़के पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पूर्व प्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
Updated Date
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में रविवार तड़के पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पूर्व प्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस बल के साथ एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। हालांकि हत्या के कुछ ही घंटे बाद एसओजी प्रभारी व पुलिस टीम ने दो को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य फरार हो गए थे।
उधर, पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चारों तरफ जाल बिछा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश कहीं भागने की फिराक में है तो टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। मालूम हो कि पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
परिजनों ने मौजूदा प्रधान के बेटे व उनके समर्थकों पर गोली मारने का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप था कि चुनावी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में हुई थी ।