यूपी के कौशांबी जिले में गुरुवार रात लगभग ढाई बजे गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए।
Updated Date
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में गुरुवार रात लगभग ढाई बजे गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास कुछ लोगों द्वारा गौतस्करों के आने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मंझनपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाश अपने को पुलिस से घिरता देख फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में समदा गांव के ही रहने वाले दिलशाद के पैर में गोली लग गई। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश दिलशाद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।