शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। 20 साल के करण उर्फ कन्नू के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Updated Date
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। 20 साल के करण उर्फ कन्नू के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे गोली मारकर फरार होते हुए कैद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना का हरिद्वार पुलिस ने तुरंत ही खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।