1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. उत्तराखंडः युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

उत्तराखंडः युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

राजकीय महाविद्यालय के पीछे जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास कराते हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।

By Rakesh 

Updated Date

रामनगर। राजकीय महाविद्यालय के पीछे जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास कराते हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

इसके बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मोहल्ला बंबाघेर निवासी शरीफ उर्फ मिक्कू के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक बुधवार की दोपहर से घर से लापता था। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com