1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शासन का शिकंजाः माफिया मुख्तार अंसारी गैंग की लिस्ट में इन दो नए नामों को भी किया गया शामिल

शासन का शिकंजाः माफिया मुख्तार अंसारी गैंग की लिस्ट में इन दो नए नामों को भी किया गया शामिल

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के आईएस (191) गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गए हैं। गैंग के दो नए सदस्यों के नाम का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने किया। एसपी के मुताबिक शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े लोगों का डोजियर रजिस्टर भी मेंटेन किया जा रहा है।

By Rakesh 

Updated Date

गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के आईएस (191) गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गए हैं। गैंग के दो नए सदस्यों के नाम का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने किया। एसपी के मुताबिक शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े लोगों का डोजियर रजिस्टर भी मेंटेन किया जा रहा है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

इस रजिस्टर में इन दो नए नामों को भी जोड़ा जाएगा। यही नहीं पुलिस की टीम ने इन दोनों सदस्यों की तलाश में कई जगहों पर छापा भी मारा। उनके घर पहुंचकर पुलिस ने पूछताछ भी की। आईएस (191) गैंग में नया नाम लालजी यादव निवासी सैदपुर व नाजिर निवासी रजदेपुर थाना शहर कोतवाली का जुड़ा है।

बहुचर्चित नंदकिशोर रुंगटा अपहरण कांड में भी लालजी यादव का नाम आया था सामने 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुहम्मद साजिद मुख्तार के परिवार के ही किसी सदस्य का करीबी रिश्तेदार है। इसी प्रकार लालजी यादव निवासी सैदपुर ने भी पूर्व में अपने गैंग के लिए कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार लालजी यादव पेशे से शिक्षक था। कुछ वर्षों पूर्व ही वह रिटायर्ड भी हुआ है। बहुचर्चित नंदकिशोर रुंगटा अपहरण कांड में भी लालजी यादव का नाम सामने आया था।

यहीं नहीं वर्ष 2003 में सैदपुर इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस में भी लालजी यादव की भूमिका रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो आईएस (191) गैंग के लोगों को चिह्नित करने के दौरान यह दोनों नए चेहरे सामने आए हैं। अब इनके नाम को डोजियर रजिस्टर में शामिल किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पुलिस ने शुरू भी कर दी है। मुख्तार गैंग से जुड़े लालजी यादव और मुहम्मद साजिद आज भी अपराध जगत में सक्रिय बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों के बारे में कई ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिससे यह साबित हो रहा है कि यह आज भी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और अपराध जगत से जुड़कर काला धन कमा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आईएस (191) गैंग से जुड़े सभी सदस्यों पर लगातार निगरानी करने के लिए शासन से निर्देश जारी हुआ है।

उसी के अनुपालन में मंगलवार को पुलिस की कई टीमों ने गैंग के जुड़े उन लोगों के घर पहुंचकर उनके बारे में जानकारी जुटाई। इन सभी जानकारियों को शासन तक भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नए नामों को शामिल कर लिया गया है। इनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। अपराध जगत में इनके सक्रिय होने के कई सबूत पुलिस को मिले है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com