1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः बच्चे के अपहरण के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक लाख में बच्चा खरीदने का हुआ था सौदा

उत्तराखंडः बच्चे के अपहरण के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक लाख में बच्चा खरीदने का हुआ था सौदा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र से छह साल के बच्चे के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक लाख रुपए में बच्चा खरीदने का सौदा तय हुआ था। अपहरणकर्ताओं को एडवांस मिली रकम भी पुलिस ने बरामद की है।

By Rakesh 

Updated Date

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र से छह साल के बच्चे के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक लाख रुपए में बच्चा खरीदने का सौदा तय हुआ था। अपहरणकर्ताओं को एडवांस मिली रकम भी पुलिस ने बरामद की है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः बंद मकान में चोर देख मकान मालिक ने मोबाइल में देखा लाइव तो भेज दी पुलिस, लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नौ सितंबर की शाम सिडकुल की शिवम बिहार कॉलोनी रोशनाबाद से संदिग्ध परिस्थितियों में छह वर्ष का बच्चा गायब हो गया था।

पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला अपहरण का निकला। पुलिस ने बच्चे के पिता सुभाष प्रजापति की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस ने चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक युवक घर से कुछ दूरी पर स्थित ऑटो स्टैंड की तरफ बच्चे के पीछे-पीछे जाता दिखाई दे रहा था। कुछ दूरी पर जाकर बच्चे का अपहरण कर लिया।

क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ करने पर संदिग्ध की पहचान शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद निवासी रविंद्र के रूप में हुई। तलाश करने पर रविन्द्र के साथ एक व्यक्ति जनक के मौजूद मिलने पर पुलिस टीम ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो अपहरण के सारे राज खुल गए।

पढ़ें :- उत्तराखंडः स्मैक तस्कर पकड़ाया, भेजा जेल

सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं आरोपी

दोनों आरोपी सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं। रविंद्र पुत्र ब्रहम सिंह निवासी बामनौली थाना दोघाट जिला बागपत, जनक सिंह पुत्र राजबीर सिंह निवासी नगवा थाना बुडाना जिला मुजफ्फरनगर और शगुन पत्नी संजीव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल ग्रीन सिटी निकट अशोक वाटिका को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com