छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी इलाके में अरपा नदी में डूब जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार की थीं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Updated Date
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी इलाके में अरपा नदी में डूब जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार की थीं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृत बच्चियों की पहचान पूजा पटेल, धनेश्वरी पटेल व रितु पटेल के रूप में हुई है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बच्चियों की लाश रख कर चक्काजाम कर दिया। आरोप लगाया कि अवैध रेत खनन की वजह से बने गड्ढे में गिरने से बच्चियों की मौत हुई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नदी के इर्द-गिर्द बड़े-बड़े गड्ढे खुद जाने की वजह से अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।